Connect with us

Faridabad NCR

विधायक ने गांवों में लगाए मेगा वैक्सीनेशन कैंपों का किया शुभारंभ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पृथला क्षेत्र के गांव बहबलपुर, लडौली, मांदकौल एवं जनौली में मेगा कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इन टीकाकरण कैंपों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर टीके लगवाएं और कोरोनामुक्त भारत बनाने में अपना योगदान दिया। इन कैंपों का शुभारंभ हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत द्वारा किया गया। श्री रावत ने टीकाकरण शिविरों में पहुंचकर जहां ग्रामीणों की हौंसला अफजाई की वहीं उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि कोरोना महामारी ने जिस प्रकार पूरे विश्व की रफ्तार को थाम दिया था, ऐसी महामारी की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सूझबूझ से भारत की जनता को इस महामारी से बचाया है, उसने पूरे विश्व में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सकारात्मक सोच के चलते ही आज भारत कोरोना वैक्सीनेशन में नंबर वन पर चल रहा है, अब तक करीब देश की आधी से ज्यादा आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे पृथला क्षेत्र में मेगा टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जो कि एक सराहनीय पहल है और वह लोगों से अपील करते है कि वह सारे कार्य छोडक़र पहले वैक्सीनेशन करवाए ताकि कोरोना की तीसरी लहर को देश में आने से रोका जा सके। श्री रावत ने कहा कि कोरोना पर विजय पाना का एकमात्र हथियार है वह है वैक्सीन इसलिए हर व्यक्ति को इसे लगवाना जरूरी है और इससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती। इस दौरान टीकाकरण कैंपों में पहुंचने पर विधायक नयनपाल रावत का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भूपप सिंह सरपंच, रामकुमार, संजय रावत, हरी किशन, मांगेराम पूर्व सरपंच, बुद्धपाल रावत, अनिल रावत, रंजीत रावल, ब्रहम सिंह, बिजेंद्र रावत, डा. रमेश रावत, चंद्रपाल, बीर सिंह नंबरदार, रामकिशन नंबरदार,मोनीपत, रंजीत रावत, शंकर रावत, नरेंद्र गौड़, चन्नी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com