Connect with us

Faridabad NCR

बल्लभगढ़ में विधायक मूलचंद शर्मा ने किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त। जिला मुख्यालय फरीदाबाद सहित उपमंडल बल्लभगढ़ में भी शुक्रवार को भारत देश की आजादी का 79वां उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर्व पूरे हर्षोल्लास व देशभक्ति भाव के साथ मनाया गया। बल्लभगढ़ स्थित लघु सचिवालय में मनाए गए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी व  प्रतिभागी टुकडिय़ों द्वारा परेड और मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर युद्ध वीरांगनाओं व शहीदों के आश्रितों, प्रतिभागियों, प्रतिभागियों सहित उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि ने इससे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर देश को आजाद कराने और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य वीर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और उनके शौर्य को सलाम किया।

विधायक मूलचंद शर्मा ने सभी को देश के आजादी के पर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन हमें मां भारती के असंख्य वीरों द्वारा दी गई प्राणों की आहुति उपरांत नसीब हुआ है, जिसके लिए हम वीरों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को प्रणाम किया जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उप मंडल स्तरीय समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमि विद्यालय ऊंचा गांव, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही, सेंट जॉन स्कूल सेक्टर-7 व डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी बच्चों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एसडीएम मयंक भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, टिपर चंद शर्मा, बीईओ महेंद्र सिंह सहित युद्ध वीरांगनाएं, शहीदों के आश्रित सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com