Faridabad NCR
विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ क्षेत्र के लोगों को 36 लाख की लागत से लगने वाले चार नए ट्यूबलों की दी सौगात

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ क्षेत्र के लोगों को 36 लाख की लागत से लगने वाले चार नए ट्यूबलों की सौगात दी है। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बल्लभगढ़ के विकास के लिए जमकर खजाने का मुंह खोला है, और जल्द ही अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी बल्लभगढ़ विधानसभा में शुरू किए जाने हैं साथ ही जल्द ही बल्लभगढ़ में बनकर तैयार हुए ऑडिटोरियम का भी लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री करेगें। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में मोहना रोड एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य तेज गति के साथ चला हुआ है।
विधायक मूलचंद ने कहा कि गर्मी का मौसम है और उसी को देखते हुए सेक्टर 2 मैं दो ट्यूबवेल और सेक्टर 64 और सेक्टर 65 में एक-एक ट्यूबवेल लगवाया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यह ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जो जल्द लगकर तैयार होंगे और लोगों भरपूर पानी देगे। सेक्टर वासियों ने विधायक मूलचंद शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया और सेक्टर में सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य करने का भी सेक्टर वासियों ने धन्यवाद किया।
विधायक मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर उपस्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ और जेई को सख्त हिदायत दी है कि यह कार्य जल्द कराया जाए और सेक्टरों की साफ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराया जाए उन्होंने कहा कि जो पार्क बिना चार दिवारी के हैं उनकी चार दिवारी भी जल्द कराई जाएगी।
इस अवसर पर स्वराज भाटी, देवदत्त शर्मा, पुष्पा शर्मा, सुषमा यादव, मास्टर जयप्रकाश, अमरसिंह, मनोज चौधरी, सचिन शर्मा, कुशलपाल सिंह राणा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।