Connect with us

Faridabad NCR

9वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मैराथन को विधायक नरेंद्र गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 जून। फरीदाबाद विधानसभा से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम पद्धति है। यदि हम नियमित रूप से योग करें तो निश्चित तौर पर निरोग रहेंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग को एक नई पहचान दिलवाने के कार्य किया है।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यह शब्द आज सोमवार प्रातः 6 बजे स्थानीय खेल परिसर सेक्टर-12 में नौवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की फाइनल रिहर्सल की अध्यक्षता करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस से पहले आज सुबह 6 बजे खिलाड़ियों और स्कूली विद्यार्थियों जिला स्तर पर योग मैराथन की गई। यह मैराथन खेल परिसर सेक्टर-12 से शुरू होकर टाउन पार्क, कन्वेंशन हाल से सैक्टर-11,सैक्टर- 10 रोड़ होते हुए लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर से गुजर कर वापिस खेल परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मुस्तैद रही।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 9वें योग दिवस का आयोजन 21 जून को सुबह 6 बजे स्थानीय खेल परिसर सेक्टर-12 में किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राजमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। खेल परिसर सेक्टर-12 के अलावा बल्लभगढ़ उपमंडल व बड़खल उपमंडल में पंकज सेतिया की अध्यक्षता में भी उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी, खिलाड़ी, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग के कर्मचारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काफी संख्या में इस रिहर्सल में भाग लिया। योग दिवस के लिए शहर और जिला में पूरा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

फाइनल रिहर्सल में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, गणमान्य लोग सहित कई एनजीओ के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com