Connect with us

Faridabad NCR

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भाजपा की सोच को किया क्रियांवित : विप्लव देव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 नवम्बर। फरीदाबाद के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा निजी कोष से सैक्टर-12 टाउन पार्क में बनवाया गया हरियाणा के पहले विशाल पक्षी घर का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सांसद विप्लव देव मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। इस मौके पर पक्षियों को आजाद कर तथा गुब्बारे उड़ाकर यह पक्षी घर पक्षियों को समर्पित किया गया। इस मौके पर विप्लव देव ने टाउन पार्क में बने सेल्फी प्वाइंट आई लव फरीदाबाद तथा रिकार्ड कायम करने वाले राष्ट्रीय ध्वज की भी जमकर तारीफ की तथा उन्होंने विधायक नरेंद्र गुप्ता को उनके जन्मदिन पर पक्षियों के लिए यह सौगात देने पर उनकी मुक्त कंठ से सराहना भी की। इस मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिथियों का जमकर स्वागत किया गया। वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस मौके पर प्रभात संस्था के विशेष बच्चों के साथ भी केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।  इस अवसर पर भाजपा के अनेक नेता, उद्योगपति व गणमान्य जन मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं इस मोके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी विप्लव देव ने कहा कि भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस पक्षी घर का निर्माण कराकर भाजपा की सबका साथ सबका विकास वाली सोच को क्रियांवित किया है। उन्होंने कहा कि  पक्षी प्रकृति संतुलन में भी अहम रोल अदा करते हैं तथा अनुशासन सहित कई शिक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने जो यह सौगात दी है वह प्रशंसनीय है क्योंकि पक्षियों के लिए घर बनाना बड़ी बात नहीं है परंतु आज के समय में जब कई बार मनुष्य भी भोजन से वंचित रह जाता है, ऐसे में पक्षियों के लिए घर और भोजन की व्यवस्था करने की सोच रखना ही बड़ी बात है। उन्होंने विधायक नरेंद्र गुप्ता को उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई भी दी। साथ ही उन्होंने सिंबल पर चुनाव को लेकर कहा कि कुछ जगह पर भाजपा ने सिंबल पर चुनाव लड़वा कर एक शुरुआत कर दी है। उन्होंने पुनः दोहराया कि भाजपा हर किसी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और भाजपा के मंचों पर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भी नजर आता है।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बेहद सराहनीय प्रयास है और वे चाहेंगे कि विधायक नरेंद्र गुप्ता यहां एक जलहरी का भी निर्माण करवाएं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम भौतिकता में लुप्त होते जा रहे हैं, पुरानी परंपराओं को धूमिल कर रहे हैं।  ऐसे में हमें उन्हें जीवंत करने की जरूरत है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपने परिवार में पक्षियों के प्रति प्रेम भाव देखा है और अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने निजी कोष से इस पक्षी घर का निर्माण करवाया है। उन्होंने कहा कि पक्षी पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं और आधुनिक जीवन के तनाव में पक्षियों की चहचहाहट मनुष्यों के लिए शांति प्रदान करती है। टाउन पार्क जोकि प्रकृति की दृष्टि से काफी हरा भरा और सुंदर बना हुआ है, उसमें पक्षियों की चहचहाहट बढ़ने से न केवल टाउन पार्क का स्वरूप निखरेगा बल्कि सुबह-सायं शहर के लिए यहां आने वाले यहां हजारों लोगों को पक्षियों की चहचहाहट एक सुकून की अनुभूति प्रदान करेगी। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह एक प्रयास है कि जिसे देखकर अन्य लोग भी जिले व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे पक्षी घरों का निर्माण करेंगे,ऐसी उन्हें उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पक्षी घर में पक्षियों के लिए पर्याप्त दाना-पानी की व्यवस्था हो, उसके लिए भी जिम्मेवारियां तय कर दी गई हैं। उन्होंने शहर वासियों से भी अपील की है कि वे इस संदर्भ में अपना योगदान दें। इस मौके पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, उद्योगपति व समाजसेवियों के अलावा गणमान्यजन मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com