Connect with us

Faridabad NCR

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने रखी बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल अस्पताल की नींव 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर का बलिदान राष्ट्र और समाज की एकता के लिए हम सबके लिए राष्ट्र सेवा की बहुत बड़ी प्रेरणा है। हमें उनके जीवन चरित्र से देश और समाज सेवा की सीख लेकर सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर-15 में बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी द्वारा करीब 12.30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बनाए जा रहे चैरिटेबल अस्पताल की नींव रखने के दौरान ये बात कही। इन मौके पर सोसायटी के संरक्षक सरदार अवतार सिंह खुराना व अध्यक्ष बीआर भाटिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। 
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर हमारे समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करके समाज की परवाह की और बाहरी आक्रमणकारियों से बचाने के लिए बलिदान दिया। उनकी सेवा में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए कई लड़ाई लड़ी। आक्रांताओं को कई बार देश से बाहर भगाने का काम किया। बाबा बंदा सिंह बहादुर की स्मृति में बन रहा चैरिटेबल अस्पताल समाज में हर वर्ग के स्वास्थ्य व चिकित्सा में अपना योगदान देगा। अध्यक्ष बीआर भाटिया ने कहा कि इस अस्पताल का सपना सरदार अवतार सिंह खुराना जी ने देखता था, जिसकी नींव आज राखी गई है और बहुत जल्द ही ये अस्पताल लोगों की सेवा के लिए बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा इस चैरिटेबल अस्पताल से वंचित वर्ग व जरुरतमंद स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन डीप भाटिया, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 की प्रधान राणा कौर भट्टी, रमा भाटिया, वितेश भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com