Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पिछले 3 वर्षाे से आईएमटी पर धरनारत पांच गांवों के किसानों को लेकर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक व हरियाणा वेयरहाउसिंग निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत आज पंचकूला में आईएमटी के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों से मिले और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान एचएसआईआईडीसी के एमडी अनुराग अग्रवाल, एचओडी सुनील शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। एमडी अनुराग अग्रवाल ने विधायक नयनपाल रावत के आग्रह पर अनेक समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया। जिन्हें अविलंब अमल में लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए। आईएमटी फरीदाबाद में धरनारत किसानों की मांग थी कि उन्हें अपने प्लॉट ट्रांसफर करवाने में परेशानी आ रही है। इस बारे में तय हुआ कि जिला उपायुक्त व तहसीलदार के माध्यम से विधायक नयनपाल रावत की मध्यस्थता में प्लांट ट्रांसफर का कार्य तेजी से शुरु कर दिया जाएगा और तीन बार तक ट्रांसफर करने में कोई रजिस्ट्री फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा आर एंड आर के लंबित प्लॉटों में भी जिन किसानों ने 10 प्रतिशत पैसा जमा करवाने के बाद बाकी राशि जमा नहीं करवाई थी और विभाग द्वारा उन्हें वापिस ले लिया गया था, उन्हें अब 3 माह का समय और दे दिया गया है। बैंक ब्याज के साथ जो किसान 3 माह के अंदर बकाया राशि जमा करवा देंगे, उन्हें आर एंड आर के प्लॉट दे दिए जाएंगे। इसके अलावा सैक्शन 24 (2) के तहत लगभग 90 किसानों के मकान जो प्रोजैक्ट के बीच आ रहे हैं, उन पर भी विभाग ने आवेदन मांगा है और इसके समाधान का आश्वासन दिया है। इसके साथ-साथ कॉर्नर वाले प्लॉटों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त लगाया हुआ चार्ज भी खत्म कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त एन्यूटी का लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए किसानों को रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा बैठक में सबसे अहम एन्हासमेंट की राशि जो 3500 रुपए से घटाकर 2012 रुपए कर दी गई थी उसे भी विधायक नयनपाल रावत ने 1 हजार रुपए किए जाने का आग्रह किया है। इस पर डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसकी एक विस्तृृत रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय से बातचीत की जा सके। अनुराग अग्रवाल ने विधायक नयनपाल रावत व किसानों को भरोसा दिलाया है कि वे अविलंब उक्त सभी मामलों पर अमल हो, इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। किसानों के जनप्रतिनिधिमंडल में कुलदीप यादव, रचना शर्मा, महताब धनखड़, कृष्ण सिंह धनखड़, जयपाल, गजराज धनखड़ आदि मौजूद थे। आज हुई मीटिंग के बाद किसान काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने विधायक नयनपाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनावों से पूर्व उन्होंने जो वायदा उनसे किया था उस वायदे को उन्होंने पूरा किया और अब उन्हें उम्मीद है कि वर्षाे पुरानी उनकी मांग श्री रावत के प्रयास से पूरी होती नजर आ रही है।