Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्याओं को लेकर हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने आज चंडीगढ़ में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, एसीएस (इलेक्ट्रिसिटी) पीके दास, एमडी बलकार सिंह से मुलाकात करके उनके समक्ष क्षेत्र में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं को रखा। विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर गांवों में गुजर रही बिजली की तारें यहां तो नीचे लटक गई है या फिर पुरानी होकर गलने लगी है, जिसके चलते अक्सर शार्ट सर्किट अथवा लाईन लॉस की समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ता है इसलिए खम्भों पर लटकी तारों को ऊंचा करवाया जाए अथवा पुरानी तारों को बदलकर नई लाईनें बिछाई जाए। उन्होंने बताया कि पृथला क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है और यहां किसानों की आय खेती पर ही निर्भर है, ऐसे में कई गांवों में बिजली के शेडयूल ठीक नहीं है, जिससे उन्हें बिजली की कमी से जूझना पड़ता है, इसलिए जिन गांवों में बिजली की कमी है, वहां नए शेडयूल के तहत बिजली सप्लाई की जाए ताकि कृषि कार्याे में लोगों को दिक्कतें न आए। इसके अलावा विधायक रावत ने गांव झाड़सेंतली में बनने वाले 66 केवी सब स्टेशन का स्थान बदलकर उसे पृथला क्षेत्र में शिफ्ट करने की मांग रखी, ताकि यहां ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पर्याप्त बिजली मुहैया हो सके। उन्होंने बिजली मंत्री से मांग की कि उनके क्षेत्र की इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला सहित एसीएस (इलेक्ट्रिसिटी) पीके दास, एमडी बलकार सिंह ने श्री रावत को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई बिजली शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करवाया जाएगा।