Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बीती रात बाबा दीप सिंह चौक पर कार शो रूम में लगी आग के बाद विधायक नीरज शर्मा नगर निगम फरीदाबाद के भ्रष्टाचार पर जम कर बरसे। नीरज शर्मा ने कहा कि सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर चल रहे इस मारुति सुजुकी के शो रूम फेयर डील्स में आग लग गई। इस शो रूम में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। श्री शर्मा ने कहा कि शहर में बहुत सारे कारों के शोरूम की मंज़ूरी सर्विस स्टेशन के रूप में ली गई जबकि इन जगहों पर गाड़ियों का शो रूम है अतः मंज़ूरी शो रूप के रूप में ही लेनी चाहिए। दोनो के कन्वर्शन में लाखों रुपए का फर्क है। जहां सर्विस स्टेशन का चार्ज 80 रुपए वर्ग मीटर है वहीं शो रूम का चार्ज 1400 रुपए वर्गगज से भी ज्यादा है। इस धोखा घड़ी से शोरूम मालिक ने निगम को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि यह बिना निगम के भ्रष्ट अशिकारियों की मिली भगत के संभव नहीं है। उन्होंने दोषी अधिकारियो के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग भी की है। श्री शर्मा ने दमकल कर्मियों को भी बधाई दी जिनके कारण बड़े हादसे को टाला जा सका।