Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 सितंबर 2020। जनता की ओर से लगातार मिल रही समस्याओं के मद्देनजर विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी 86 के 8 वार्डों में जन सुनवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को उनके अभियान का पहला दिन था आज विधायक नीरज शर्मा एनआईटी 86 विधानसभा के वार्ड 1,3,5,6,7,8,9,10 के कार्यालयों में गए और जनता की समस्याएं सुनी। श्री शर्मा ने शिकायत रजिस्टरों की जांच की। रजिस्टर में कुछ शिकायतें ऐसी भी मिली जो रजिस्टर में काम पूरा हो गया दिखा रखा था लेकिन वो समस्याएं जस की तस थीं। संबंधित अधिकारियों को श्री शर्मा ने समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र समाधान कराने के सख्त निर्देश दिए। श्री शर्मा ने बताया कि वह प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 9:00 से 10 वार्ड नंबर 1 में, 10 से 11 वार्ड नंबर वार्ड नंबर 3, 11:00 से 12 वार्ड नंबर 5, 12:00 से 1:00 वार्ड नंबर 6, दो से तीन वार्ड 7, तीन से चार वार्ड 8 , 4 से 5 वार्ड 9 एवं 10 के संबंधित कार्यालयों में जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे।
श्री शर्मा ने पत्रकारों के माध्यम से एनआईटी फरीदाबाद की जनता से आग्रह किया है कि मैं स्वयं आपके वार्ड कार्यालय पहुंच रहा हूं अतः आपको शिकायत के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि कॉरोना काल में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है और इसलिए मेरी कोशिश है कि मेरे दफ्तर में कम से कम लोगों को आना पड़े। सब स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें