Faridabad NCR
जेसीबी में छंटनी के खिलाफ विधायक नीरज शर्मा ने शुरू किया रामायण पाठ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 जून, जेसीबी इंडिया और अन्य कारखानों की में की जा रही कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर 58 स्थित जेसीबी के गेट पर रामचरित मानस का पाठ शुरू कर दिया है।प्रथम मास परायण के प्रारंभ में नीरज शर्मा ने भगवान श्रीराम और एक कुत्ते की कथा का वाचन किया।उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने असज्जन अर्थात् दुष्टों को नमन किया। इस भाव से ये ज्ञान प्राप्त होता है कि श्री रामचरित मानस में एकरूपता है। ऊंच-नीच का भेदभाव भी इससे समाप्त होता है।
दानव देव ऊँच अरू नीचू।
अमिअ सुजीवनु माहुर मीचू।
(ऊँच-नीच सज्जन असज्जन सुख दुःख दानव दैत्य देव साधु असाधु सभी को एकभाव से नमन करते हुए श्री तुलसीदास जी ने श्रीराम चरित को लिखा।) अर्थात श्री राम जी के चरित्र में भी शत्रु को क्षमा करने की सामर्थ्य और निषाद जैसे प्राणियों को मित्र बनाने का स्नेह एवं कैकेयी ओर मंथरा को क्षमा करने का दया भाव, पिता की आज्ञापालन की संकल्प शक्ति एवं मर्यादित जीवन ही श्री राम के चरित्र को महान बनाता है। उन्होंने कहा कि यह पाठ फरीदाबाद में जेसीबी इंडिया और अन्य कंपनी के प्रबंधकों द्वारा कर्मचारियों की छटनी के विरोध में किया जा रहा है, ताकि प्रभु श्री राम जेसीबी के एचआर हेड जावेद अशरफ व अन्य कंपनी प्रबंधकों को सद्बुद्धि दें।प्रबंधक यहां काम करने वाले कर्मचारियों के भविष्य के बारे में सोच कर यह कंपनी कोई गलत फैसला न करें।अगर कंपनी प्रबंधकों को किसी प्रकार की परेशानी है, तो वह अपनी बात रखें, ताकि उनकी बात को केंद्र व हरियाणा सरकार तक पहुंचाया जा सके।इस मौके पर वार्ड नंबर 17 के पार्षद संदीप भारद्वाज, अनीश पाल, गौरव चौधरी, सतीश चौपड़ा, आरडब्ल्यूए सेक्टर 55 के प्रधान राजकुमार कौशिक, रवि दत्त और दीपक अदलखा आदि भी मौजूद थे।