Faridabad NCR
प्याली चौक से मेट्रो चले, इसके लिए चल रही है विधायक नीरज शर्मा की मेहनत व चिट्ठी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा चाहते हैं कि फरीदाबाद गुरुग्राम मेट्रो लाइन का लाभ एनआईटी की जनता को भी मिले इसके लिए श्री शर्मा लगातार हर स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं। श्री शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखी गई चिट्ठी का ही नतीजा है कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने 10 अगस्त तक इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। 13 अगस्त को इस मामले से संबंधित अफसरों की बैठक बुलाई गई थी जो किन्हीं कारणों से रद्द हो गई। 18 अगस्त को विधायक नीरज शर्मा एक बार फिर प्रदेश की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा से मिले और इस मामले को गति देने का आग्रह किया ।
शुक्रवार को मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में इस मामले में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ए के सिंह, वी उमाशंकर,अतिरिक्त प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित विभाग श्री टी०वी०एस०एन० प्रसाद,डीएमआरसी के सलाहकार डॉक्टर एस०डी० शर्मा, तकनीकी सलाहकार नदीम अख्तर आदि अफसर शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी फरीदाबाद और एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी गुरुग्राम दोनों इसपर डीएमआरसी के अधिकारियों के साथ सर्वे कर के अपनी रिपोर्ट देंगे।
विधायक नीरज शर्मा ने एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर से एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और इसे सिरे चढ़ाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि जुलाई में फरीदाबाद गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर आने के बाद फरीदाबाद की सियासत में उबाल आ गया था। प्याली चौक का नाम उन देशों की लिस्ट में नहीं था जिन्हें गुड़गांव और फरीदाबाद मेट्रो लाइन पर बनाया जाना था। इसके बाद नीरज शर्मा ने प्याली चौक पर बड़ा प्रदर्शन किया था और प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन ना बनाने की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी।