Faridabad NCR
विधायक प. मूलचंद शर्मा ने सेना के सम्मान में आप्रेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की एक झलक है जिसका डंका पूरे विश्व में फैला है। यह तिरंगा यात्रा बल्लभगढ़ अग्रसेन चौक सौ फ़ीट रोड से गुरुद्वारा चावला कालोनी तक निकाली गई।
यात्रा में जिला अध्यक्ष सोहनलाल छोकर,चेयरमैन हुकम सिंह भाटी पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्षों, सभी पार्षदों और शहर के लोगो ने हिस्सा लिया और भारत माता के जयकारे से पूरा बल्लभगढ़ गूंज उठा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने यात्रा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो करारा जबाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में दोहराया है कि अब किसी भी प्रकार के आतंकवादी कृत्य को राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध की तरह माना जाएगा और उसी गंभीरता से उसका उत्तर भी दिया जाएगा। श्री नागर ने कहा कि “आतंकवादियों के दुस्साहस का माकूल जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया। यह सिर्फ एक बदला नहीं, बल्कि नए भारत की चेतावनी है।” उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर यह दर्शाता है कि अब कोई भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि सहन नहीं की जाएगी।
तिरंगा यात्रा के दौरान जोश और गर्व से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस मोके पर पार्षद रवि भगत, पार्षद महेश गोयल, महिला भाजपा की टीम सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए।