Faridabad NCR
लांयस क्लब के कार्यक्रम में विधायक ने रोपे पौधे, लोगों को भी किया जागरूक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। प्रदेश में मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे, जिसमें बच्चों बेहतर शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी जाएगी। नयनपाल रावत शुक्रवार को पृथला क्षेत्र के गांव देवली में लायंस क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत पौधारोपण के साथ की गई। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत सहित क्लब के सदस्यों ने लगभग 265 पौधे रोपे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल यशस्वी और तपस्वी हैं वह लगातार जनता के लिए भलाई कार्य करने में जुटे हुए हैं। और अब शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं जिससे कि हरियाणा के सरकारी वह मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे किसी से पीछे ना रहे इसको लेकर आगामी 5 तारीख को 90 विधायकों की मीटिंग भी आयोजित की जा रही है जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में हम सभी को चाहिए कि साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान दिया जाए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और हर पौधे की पेड़ बनने तक देखभाल करेंगे ताकि आने वाले समय में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के गांवों के लोगों से आह्वान किया कि वह क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक नयनपाल रावत को ब्लैक रोज मेहंदी के डायरेक्टर जेपी गुप्ता व अन्य क्लब के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर परं लायंस क्लब की गवर्नर नरगिस गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आज 265 विभिन्न किस्मों के पौधे लगाएं गए और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि लांयस क्लब समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लांयस क्लब अपने अह्म भागीदारी निभा रहा है। इस मौके पर लायन अशोक शर्मा, लायन अनिल अरोड़ा, जीबी खुराना, नरेंद्र सिंह आहुजा सहित क्लब के अनेकों सदस्यगण मौजूद थे।