Faridabad NCR
विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने निगम और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ की बैठक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने निगम और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक गर्मी के मौसम को देखते हुए ली गई है जिसमे पानी की सप्लाई बढ़ाने और शहर में बारिश से पहले नालों की सफाई और सीवर से संबंधित कार्य को लेकर चर्चा की गई और अधिकारियों को इस दिशा में जल्द कार्य शुरू कर तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज,निगम के एक्सईन ओपी कर्दम, एफएमडीए के एक्सईन अंकित भारद्वाज के अलावा आदि और सभी वार्डो के जेई मौजूद रहे।
बैठक में विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने निगम अधिकारियों के साथ पुराने चले हुए कार्यों की समीक्षा की और अन्य कार्यों जिसमे ऊंचा गांव से हरी बिहार बूस्टर तक नई पाइप लाइन,बापूनगर सेक्टर 59 झाड़सेंतली से संजय कालोनी तक सीवर लाइन का एस्टीमेट के साथ बल्लभगढ़ में पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी 2026 में यमुना के पास लगाए ज रहे बड़े ट्यूबल शुरू हो जाएँगे और लाइन नंबर एक पर पानी की सप्लाई बढ़ जाएगी जिससे बल्लभगढ़ के साथ साथ एनआइटी तक रेनिवेल कि मीठा पानी पहुंचेगा।
विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने एफएमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोंछी ड्रेन की सफाई बारिश से पहले करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारिता को निर्देश दिए की जल्द ही सभी डिस्पोजल की डिसिल्टिंग कराई जाए।ताकि बरसात के दिनों में सीवर ओवरफ्लो ना हों।
बैठक में भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा, पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोहनवीर वैष्णव, पार्षद किरण बाला, पार्षद रवि भगत, पार्षद संगीता, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, बुद्धा सैनी, स्वराज भाटी, नवीन चेची, जेपी मास्टर भी मौजूद रहे।