Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 नवंबर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पंo मूलचंद शर्मा ने आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की। यह बैठक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर–12 में आयोजित की गई।
बैठक में दोनों विभागों के संयुक्त कार्यों की समीक्षा करते हुए विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलनी चाहिए और विभागों के बीच तालमेल बनाए रखना आवश्यक है ताकि कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर–2 की मुख्य सड़कों, सेक्टर–62, 64 ,64 सी और 65 सेक्टर 63 की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत, सीवर की सफाई, तथा सभी सेक्टरों में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर 65 स्थित सामुदायिक भवन को भी अपग्रेड कर मॉडल सामुदायिक भवन बनाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संबंध में जल्द से जल्द फाइल तैयार करें ताकि यह एक और भी सुंदर सामुदायिक भवन बन सके।
इसके साथ ही पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक अनुपमा अंजली, संपदा अधिकारी नवीन कुमार, अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया सहित दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि फरीदाबाद के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों और शहर का विकास योजनाबद्ध तरीके से किया जाए।