Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर ने पुलिस आयुक्त व उपायुक्त सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लिया हरियाणा प्रगति रैली की तैयारियों की जायजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 मार्च। तिगांव अनाज मंडी में 27 मार्च को आयोजित होने वाली हरियाणा प्रगति रैली की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को विधायक राजेश नागर ने पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा व उपायुक्त जितेंद्र यादव सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैलीस्थल का जायजा लिया। इस दौरान सभी ने रैलीस्थल पर मंच, विभिन्न सेक्टर, सामान्य पार्किंग, वीवीआईपी पार्किंग, वीवीआईपी मंच, मीडिया गैलरी सहित सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली व दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक राजेश नागर ने बताया कि मुख्य मंच खुले स्थान पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा एक वीआईपी मंच अलग से भी तैयार किया जाएगा। मीडिया गैलरी सहित रैलीस्थल पूरे रैलीस्थल को आठ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। महिलाओं के बैठने के लिए अलग से सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकरक पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वीवीआईपी रुट पर भी बेहतर पुलिस व्यवस्था करने के लिए कहा। इस दौरान उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य स्टेट व पंडाल की व्यवस्थाओं की निगरानी पीडब्लूडी विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से बैरीकेडिंग की जाए। इस अवसर पर डीसीपी बल्लभगढ़ जयबीर सिंह राठी, डीसीपी सैंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी क्राईम नरेंद्र कादियान, डीसीपी ट्रैफिक सुरेश हुड्डा, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान, एसडीएम परमजीत सिंह चहल, सीटीएम नसीब कुमार सहित सभी एसीपी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।