Connect with us

Faridabad NCR

विधायक राजेश नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार तेजपाल नागर के पक्ष में किया जोरदार प्रचार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से विधायक राजेश नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तेजपाल नागर के पक्ष में जोरदार प्रचार एवं जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों की आंखों में देख रहा हूं कि मास्टर तेजपाल नागर स्पष्ट रूप से जीत रहे हैं। लेकिन मतदाता जितने अधिक अंतर से उन्हें जिताएंगे, मास्टरजी को उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।

राजेश नागर ने दादरी के दुजाना, मकोडा, पाली, बोडाकी गांव आदि अनेक स्थानों पर जोरदार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की। श्री नागर ने कहा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि प्रदेश में मोदी योगी को जनता प्रचण्ड बहुमत से जिताने जा रही है। इस जीत में दादरी की जनता भी अपनी भागीदारी निश्चित करे। श्री नागर ने जनता से अपील की कि वह अपने सुशिक्षित, संस्कारित उम्मीदवार और राष्ट्रवादी विचारों वाले दल भाजपा को ही चुनें, जिससे प्रदेश के विकास को और गति मिल सके।

श्री नागर ने कहा कि आज सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार शांति और विकास दोनों कदमताल कर रहे हैं और प्रदेश की बहु बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगी आदित्यनाथ जी ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। यह सरकार सर्वसमाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। आज राममंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ है, कल और बड़ी फैसले हमारी भाजपा सरकार लेगी। लेकिन इसमें हमें जनता का बड़ा समर्थन चाहिए। इसीलिए हम जनता की अदालत में आए हैं।

गौरतलब है कि विधायक राजेश नागर को इस विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। जिसके बाद वह यहां दिन रात जोरदार प्रचार एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों में भागीदारी एवं योजना निर्माण में संलग्न हैं। श्री नागर ने बताया कि भाई तेजपाल नागर ने उनके चुनाव में भी जोरदार सहयोग किया था। यहां अनेक स्थानों पर राजेश नागर का भी जोरदार स्वागत एवं सम्मान हुआ। इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद राजेश तंवर, अक्षय तंवर, राजेंद्र नागर जसाना, ललित नागर जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, पवन अग्रवाल, नितिन नागर, जितेंद्र डागर, सतीश चावड़ी सिडौला आदि भी मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com