Faridabad NCR
पलवल के गांव बामनीखेड़ा में विधायक राजेश नागर ने जनता के साथ मनाया जीत का जश्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने से एक बार फिर तय हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बात की गारंटी है। जिस पर जनता ने फिर से विश्वास जताया। वह पलवल के गांव बामनीखेड़ा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
तिगांव विधानसभा से भाजपा के विधायक राजेश नागर में कहा कि इन तीनों राज्यों में भाजपा के नेतृत्व की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मिजोरम में भी उनको भारी जीत मिलेगी। इसके साथ ही तेलंगाना में भी जोरदार नंबर भाजपा ने प्राप्त किए हैं। नागर ने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में इन नतीजों का बड़ा फर्क पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर लोगों का भरोसा है और मोदी है तो मुमकिन है, यह बात हर दिन और मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो विकास कार्य देश में किए गए हैं, लोगों ने उन्हें देखकर वोट किया है।
इस अवसर पर यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और हजारों लोगों को जीत की खुशी के लड्डू खिलाए ग। यहां कार्यकर्ता और समर्थक ढोल नगाड़ों के घंटों नाचते रहे। इस अवसर पर सुभाष चौधरी पूर्व विधायक, केहर सिंह रावत, विश्व गौरव पुत्र हर्ष कुमार पूर्व मंत्री, अमित भारद्वाज, सुरेंद्र बिधूड़ी, सुधीर नागर, प्रशांत चौधरी फुलवाड़ी, राजेश तंवर पार्षद, मयंक चौधरी, संजय गुर्जर, उमेश गुधराना पार्षद, जवाहर सिंह सोरौत, अजीत पार्षद, विजय भड़ाना, जिले चेयरमेन सिहा, सुनील नागर, रवि पहलवान, टीकरी गुर्जर, सद्दाम सरपंच, शेर मोहम्मद सरपंच, रतन सरपंच, तैयब हुसैन, अशोक सरपंच, राजेश पार्षद, महेश सरपंच, हरवीर सिहा, अजीत सरपंच सिहा, राजेंद्र बैंसला, चन्दर सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।