Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर ने किया मैडल जीतकर लौटी बेटियों का जोरदार स्वागत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भोपाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय बोटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा ने टीम इवेंट में दो दो मैडल जीते जिनमें शामिल रहीं बेटियां शैली नागर और स्वीटी नागर का यहां विधायक राजेश नागर के तिगांव कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ बेटियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम ने जोरदार रंग दिखाया है। आज बेटियां पढ़ भी रही हैं और बढ़ भी रही हैं। यहां कल्पना चावला की इस धरती पर हर वर्ग से बेटियां अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के करिश्मे को देख सुनकर बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। नागर ने कहा कि अभी दो दिन हुए हैं जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के खिलाडिय़ों खासकर बेटियों से सीधा संवाद किया है और हरियाणा की मिट्टी की खुलकर प्रशंसा की है।
गौरतलब है कि भोपाल में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की ड्रेगन बोटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीमों ने भी भागीदारी की थी। जिसकी 2.2 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में राज्य की टीम ने गोल्ड जीता है जिसमें शैली नागर बतौर खिलाड़ी शामिल हुईं। वहीं एक अन्य प्रतिस्पर्धा में भी टीम ने ब्रौंज जीता है जिसमें स्वीटी नागर शामिल रहीं। यह खिलाड़ी राई इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रही हैं। दोनों खिलाडिय़ों के वापिस घर लौटने पर क्षेत्र में खबर फैल गई और लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने दोनों बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह इसी प्रकार आगे बढ़ें जिससे कि परिवार सहित देश व प्रदेश को भी आप पर नाज हो सके। नागर ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति को देश में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। अनेक राज्य हमारी नीति को अपने यहां लागू करने में लगे हैं। हम अपने खिलाडिय़ों को सबसे अधिक इनाम की राशि और नौकरियां देने में भी उदारता बरतते हैं। यही कारण है कि हमारे खिलाड़ी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर इनाम देश प्रदेश की झोली में डाल रहे हैं।
इस अवसर पर अमन नागर, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, सुरजीत अधाना, विक्रम सरपंच, मास्टर रतिचंद, बिजेंद्र नागर सहित तिगांव आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने बेटियों की योग्यता को सराहा और आशीर्वाद प्रदान किया।