Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर ने तिगांव हाडा क्लब द्वारा आयोजित फिटनेस महोत्सव का किया शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही हैं। हरियाणा पूरे देश में खिलाडिय़ोंं को सबसे ज्यादा इनाम की राशि व अन्य सुविधाएं दे रही है। यह बात विधायक राजेश नागर ने तिगांव में हाडा क्लब द्वारा आयोजित फिटनेस महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कही।
दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव की शुरुआत करने के बाद विधायक राजेश नागर ने कहा कि उनकी सरकार गांव गांव व्यायामशालाओं का निर्माण कर रही है वहीं बड़ी संख्या में प्रदेश में खेल स्टेडियमों का भी निर्माण चल रहा है। जिससे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है और वह मैडल जीतकर आ रहे हैं। श्री नागर ने कहा कि हाडा क्लब द्वारा आयोजित यह फिटनेस महोत्सव युवाओं को उनके शरीर के प्रति जागरुक करेगा क्योंकि यह स्वस्थ शरीर ही हजारों नेमतों से बढक़र है। जब युवा फिटनेस की ओर आकर्षित होंगे तो वह गलत सोहबतों को छोड़ेंगे, इसका मुझे पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि फिटनेस मानसिक शांति के लिए भी बहुत आवश्यक है।
विधायक नागर ने यहां पहुंचे डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटर ग्रेट खली को युवाओं का फिटनेस आइकॉन बताया। उन्होंने कहा कि खली की फाइट को देखकर युवाओं में शरीर सौष्ठव की ओर रुचि लेना बढ़ा है। आज खली हमारी विधानसभा में पहुंचे हैं, और भी फिटनेस एक्सपर्ट, ट्रेनर और रेसलर यहां आए हैं, उससे हमारे क्षेत्र के युवाओं में काफी जोश है। मैं केवल इतना कहूंगा कि अपनी शक्ति को समाज के उत्थान में लगाएं। एक एक व्यक्ति भारत और हरियाणा के विकास के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर ग्रेट खली ने भी आयोजन को बेमिसाल बताया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में यहां आए युवाओं का समूह बता रहा है कि वह लोग फिटनेस के प्रति काफी जागरुक हैं।