Connect with us

Faridabad NCR

विधायक राजेश नागर ने गांव दयालपुर में वेब सीरिज का क्लैप देकर किया उद्घाटन 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से विधायक राजेश नागर ने गांव दयालपुर में वेब सीरिज एक कफ्र्यू का क्लैप देकर और नारियल फोडक़र शुभारम्भ करवाया। उन्होंने बताया कि मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म राजनीति की बुराईयों पर प्रकाश डालकर लोगों के सामने रखेगी।

मुंबई से आईं फिल्मकार शशी सक्सेना ने गांव दयालपुर में अपनी फिल्म एक कफ्र्यू की शूटिंग शुरू की। इससे पहले उन्होंने इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश नागर से करवाया। श्री नागर ने नारियल फोडक़र एवं क्लैप देकर शूटिंग शुरू करवाई। इस अवसर पर नागर ने बताया कि फिल्मकार के अनुसार आज के राजनैतिक हालात पर बुनी यह फिल्म लोगों को नेताओं के कई पहलुओं को उजागर करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि वेब सीरिज में बताया गया है कि किस प्रकार राजनैतिक व्यक्ति सत्ता बनाने और गिराने के लिए हथकंडों का प्रयोग करते हैं। सरकारों के सही काम को भी गलत तरीके से जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं और लोगों को भडक़ाने का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि फिल्मकार अनुभवी हैं और हमें उनसे उम्मीद है कि वह सही पक्ष जनता के सामने रखेंगी। वह अनुभवी कलाकारों के साथ काम कर रही हैं जिससे फिल्म की प्रस्तुति निश्चित रूप से अच्छी होनी चाहिए। इस अवसर पर फिल्म कू्र के सदस्य सहित वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, अमन नागर, सुनील बीसला, संदीप बीसला, ऊधम बीसला, निदेशक शशी सक्सेना, प्रोडक्शन चीफ गोविंद गुलियानी, कैमरामेन मनीष शर्मा, साउंड रिकार्डिस्ट विनोद कुमार, कास्ट्यूम चरनजीत, असिस्टेंट डाइरेक्टर अशरफ अली, कलाकार शिव वर्मा, हिमांशु सक्सेना, सौरभ मदान, सुनीता चौहान आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com