Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने सेक्टर 84 स्थित पार्क इलीट प्रीमियम सोसाइटी में लाखों की लागत से तैयार क्राउन फुटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि वह बच्चों का ख्याल रखें क्योंकि यही आने वाले भारत का भाग्य हैं। उन्होंने किशोरों से कहा कि वह मन लगाकर खेलें। आजकल खेल भी प्रोफेशन बन सकता है और खिलाड़ियों को सुविधाएं देने में हरियाणा सरकार देश में सबसे आगे है। यही कारण है कि हरियाणा के खिलाड़ी हर खेल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मैडल जीतकर आते हैं। उन्हें हरियाणा सरकार भी सबसे ज्यादा कैश प्राइज व अन्य सुविधाएं देती है। उद्घाटन के बाद विधायक राजेश नागर ने बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला और बच्चों को प्रेरणा भी दी कि खेल को खेल की भावना से खेलें। श्री नागर ने कहा कि पूरा तिगांव क्षेत्र मेरा परिवार है, आप जब चाहे मुझे यहां पर बुला सकते हैं। मैं हर समय आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा।
इससे पहले यहां पहुंचने पर पार्क इलीट प्रीमियम आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने विधायक का फूल मालाओं और पगड़ी पहना कर जोरदार स्वागत किया। सोसाइटी के बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी कलाकृतियां भी विधायक के सामने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अवनींद्र तिवारी, संदीप कुमार, विकास अरनेजा, अनुज वत्स, अनुज वत्स, हरदीप सिंह, ज्योति तनेजा, भूपिंदर कुमार, मान सिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।