Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर के कार्यालय पर लगा रोजगार मेला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने अपने अशोका एन्कलेव बायपास स्थित कार्यालय पर रोजगार मेला का आयोजन किया, जिसमें एक हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए और करीब 300 लोगों को नौकरियां प्राप्त हुईं।
रोजगार मेला का उद्घाटन करने के बाद विधायक राजेश नागर ने भागीदारी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्हें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए कहा। श्री नागर प्रतिभागियों से भी मिले और उन्हें जीवन में सदैव कुछ न कुछ करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रोजगार से व्यक्ति की दिनचर्या भी बनी रहती है और वह आर्थिक रूप से भी सबल बनता है। गौरतलब है कि विधायक राजेश नागर इसी महीने अपने तिगांव कार्यालय पर भी रोजगार मेले का आयोजन कर सैकड़ों युवाओं को नौकरियां दिलवा चुके हैं।
श्री नागर ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन बहुत लाभकारी साबित हो रहा है। हम ऐसे मेलों का आयोजन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य की सरकारें युवाओं को विभिन्न योजनाओं के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही हैं। फिर भी कुछ लोग नौकरी ही करना चाहते हैं, उनके लिए ऐसे रोजगार मेले बड़े लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं, जिसमें कंपनियां खुद हमारे द्वार पर आकर नौकरियां दे रही हैं।
इस रोजगार मेले में 12 कंपनियों ने भागीदारी की। इनके स्टॉल्स पर एक हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवाए। युवाओं में रोजगार के प्रति जोश सुबह से ही दिखने लगा था। शाम होते होते करीब 300 लोगों को नौकरियों के लिए सक्षम पाया गया। जिन्हें जल्द ही नियुक्तियां प्राप्त हो जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, शीशराम अवाना, अमित जांगड़ा, कुलदीप गुप्ता, उत्कर्ष गर्ग, सुमंत चंदेल, राजेश तंवर, बासुदेव भारद्वाज, प्रहलाद शर्मा, रजनीश राठौर, प्रदीप त्रिपाठी, सुनील ठाकुर दीपाली एन्कलेव, सतीश अगवानपुर, जेपी गौड,
मनीष झा, हितेश पलटा, भूपेंद्र चौधरी, सतीश श्रीवास्तव, रविन्द्र सराय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।