Connect with us

Faridabad NCR

विधायक राजेश नागर ने किया सभी विकास कार्यों को पूरा करने का वादा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर का अगवानपुर से सटी साईंधाम कॉलोनी में जोरदार स्वागत किया गया। यहां स्थानीय जनता विधायक से मिलकर बड़ी प्रसन्न नजर आई। लोगों ने कहा कि वह विधायक राजेश नागर की सादगी से बड़े प्रसन्न हैं।
विधायक ने भी स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं जानीं और अनेक समस्याओं का मौके पर ही निवारण करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में बिजली संसाधनों में सुधारने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिजली निगम ने सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख सडक़ों को जल्द बनाने की बात कही।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष परिवर्तन हो रहे हैं। हम इसके लिए दिन रात प्रयासरत हैं जिसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। अभी हमने अधिकारियों के साथ मेराथन मीटिंग की हैं, जिनमें जल्द से जल्द विकास कार्यों के एस्टीमेट बनाने की बात कही गई है। श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से अब हमारे क्षेत्र में जो अधिकारी काम नहीं करेगा, वो नपेगा। हम जनता को परेशान करने वाले किसी अधिकारी को अपने क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
विधायक नागर ने कहा कि अभी कोई चुनाव नहीं हैं, मैं चुनाव की वजह से आपके बीच नहीं आया हूं। कोरोना काल के कारण काफी क्षेत्रों में लोगों से मिलना नहीं हो सका था, जिसको अब पूरा किया जा रहा है। श्री नागर ने दोहराया कि वह विकास कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं और आपको जल्द ही अनेक सौगातें अपने क्षेत्र में देखने को मिलेंगीं।
विधायक नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारे क्षेत्र की अनेक मांगों को मान लिया है और इन पर जल्द ही काम शुरू होगा। अगली बार जब हम मुख्यमंत्रीजी का धन्यवाद करने बुलाएंगे तो इसी क्षेत्र में बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल हरियाणा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो सभी 90 विधानसभाओं को एक नजर से देखते हैं और उनमें समान विकास कराने के लिए संकल्पित हैं।
इस अवसर पर लाल मिश्रा, पूर्व निगम पार्षद राजेश तंवर, भाजपा नेता प्रहलाद शर्मा, सुधीर नागर, वासुदेव भारद्वाज, उत्कर्ष गर्ग, कुलदीप गुप्ता, रजनीश राठौर, देवेंद्र अलग, शीशराम अवाना, सुमन्त चन्देल, साहू प्रधान, सहीराम, बलेश्वर, पप्पू प्रधान, रामप्रसाद, शीतल शर्मा, रवि आदि अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com