Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर ने लगाई अधिकारियों को फटकार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ब्लॉक तिगांव ब्लॉक समिति की बैठक विधायक राजेश नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पंचायती राज के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
ब्लॉक समिति के सदस्यों ने विधायक से मांग की थी कि अधिकारी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और उनके कहे गए काम करने में आनाकानी करते हैं। जिस पर विधायक राजेश नागर ने आज तमाम अधिकारियों की बैठक ली। नागर ने अधिकारियों से कहा कि ब्लॉक समिति के यह सदस्य छोटी सरकार का अहम हिस्सा हैं जो बड़ी सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि बीडीसी सदस्यों की मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई करें।
समिति सदस्यों ने नागर को बताया कि उनका चुनाव हुए एक वर्ष से अधिक बीत चुका है लेकिन उनके नाम के पट्ट अभी तक नहीं लगाए गए हैं। जिससे लोगों को उनके घर कार्यालय ढूंढने में दिक्कत पेश आती है। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बिजली एवं गलियों में रोशनी की शिकायतें भी रखीं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि दो हफ्ते के अंदर इन सभी मांगों पर कार्रवाई होती दिखाई देनी चाहिए अन्यथा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छोटी सरकार के सदस्यों के ऊपर अहम जिम्मेदारी डाली है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया जा सके लेकिन अधिकारी उनकी बातों को अमल में नहीं लेंगे तो इसे उनकी नाफरमानी माना जाएगा। इस बैठक में ब्लॉक चैयरपर्सन पूनम देवी, बीडीसी सदस्य पवन नागर, जसवंत अधाना, सुखबीर अधाना, सुनील कुमार, कुलदीप, कृष्ण, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, पंचायती राज विभाग के बीडीओ, एसडीओ, जेई आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।