Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर ने स्थानीय बुजुर्ग के हाथों से नारियल फुड़वाकर करवाया निर्माण कार्य आरम्भ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ओम एनक्लेव में सडक़ निर्माण पर करीब 90 लाख रुपये की लागत आएगी, इसके साथ ही अन्य सडक़ों का निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहे हैं। यह बात विधायक राजेश नागर ने निर्माण कार्य शुरु करवाते हुए कही।
इस अवसर पर स्थानीय बुजुर्ग के हाथों नारियल फुड़वाया गया वहीं स्थानीय जनता ने भी विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नागर ने कहा कि हम तिगांव विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है। इसके लिए जारी निर्माण कार्यों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे कि किसी भी स्थिति में विकास कार्य की गुणवत्ता को अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की बयार को ले जाना चाहती है। नागर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद भी व्यक्त किया।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा अपनी इस जिम्मेदारी को समझती है जो उसे दुनिया के सबसे बड़े दल बनने के रूप में मिली है। हम आम जनता का जीवन सरल और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केवल ओम एन्केलव की सडक़ नहीं बल्कि आपके क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करीब ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्य तो अभी चल रहे हैं। हमें क्षेत्र के विकास के लिए ग्रांट मिल रही है जिसके नतीजे आपको दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में एक बिजली का सब स्टेशन बनकर लगभग तैयार है जिससे गर्मियों में कभी कभी आने वाली दिक्कत भी दूर हो जाएगी।
नागर ने कहा कि आपके क्षेत्र में परिवहन विभाग की बसें भी चलने लगी हैं जिससे आपका आवागमन सुविधायुक्त हो गया है। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत आपके क्षेत्र में गलियों, नालियों और सीवर के कार्य की योजनाएं बनने लगी हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, बासुदेव भारद्वाज, कुलदीप गुप्ता, शीशराम अवाना, लोकेश बैंसला, भारती भाकुनी, ठाकुर बृजेश ङ्क्षसह, लाल मिश्रा, जेपी गौड, शाहू प्रधान, उत्कर्ष गर्ग, देवेन्द्र आलम, जगेश खटाना, प्रभात झा, सुरेन्द्र सिंह, जगवीर सिंह, प्रभाकर झा, सविन्द्र सिंह, जागीर सिंह, दिलीप सिंह प्रधान, मोहित चौधरी, सहीराम, रूपा वर्मा, अमित भारद्वाज आदि अनेक लोग मौजूद रहे।