Connect with us

Faridabad NCR

नेहरू कालेज में मुख्यातिथि बनकर पहुंचे विधायक, कालेज दिनों को याद कर हुए भावुक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम.. उक्त गाने के बोल जब हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला के विधायक नयनपाल रावत के मुख से निकले, तो मानो पूरे कालेज के छात्र-छात्राओं में एक नए जोश का संचार हुआ। दरअसल विधायक नयनपाल रावत सेक्टर-16ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कालेज में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि विधायक नयनपाल रावत ने भी इसी कालेज से शिक्षा हासिल की थी और अपने पुराने कालेज के दिनों को याद करते हुए वह मंच पर गाने लगे, जिसे सुनकर सभी मंत्र मुगध हो गए। इस अवसर पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार की नई शिक्षा नीति से छात्रों के भविष्य पर आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन में अति महत्वपूर्ण है इसलिए छात्र-छात्राओं को पढाई को गंभीरता से लेना चाहिए वहीं खेलकूद में भी उन्हें बराबर हिस्सा लेते रहना चाहिए।  उन्होंने कॉलेज को 51000 की राशि भी प्रोत्साहन के तौर पर देने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि जिस तरीके से पूरे हरियाणा के छात्र अपनी प्रस्तुति देने के लिए यहां पहुंचे हैं तो ऐसे कार्यक्रमों से ना केवल बच्चे का आत्मबल बढ़ता है बल्कि आपसी भाईचारा भी बना रहता है। यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन हरियाणा से 31 कॉलेजों के 1800 छात्रों ने भाग लिया है वही अन्य कॉलेजों से आई टीमों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हजारों की संख्या में छात्रों ने फेस्टिवल का आनंद लिया। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत का कार्यक्रम में पधारने पर प्रिंसिपल एमके गुप्ता व अन्य कालेज कमेटी के सदस्यों ने फूलों का बुक्के भेंट कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विधायक श्री रावत ने भी अपनी गुरूओं का आशीष झुकाकर उनका सम्मान किया और आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, रूचिका खुल्लर, प्रतिभा चौहान, ज्ञान कौशिक, राजपाल, सुनील शर्मा, नरेंद्र कुमार, डा. नीर कमल, शेर सिंह अहलावत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com