Faridabad NCR
विधायक सीमा त्रिखा ने सौंपा गरीब कन्या को शादी के लिए 51000 रुपये का चेक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 जुलाई। विधायक सीमा त्रिखा और उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने गरीब परिवार की कन्या संतोष बेनीवाल को उनकी शादी पर 51000 रुपये की धनराशि का चेक भेंट किया। आपको बता दें संतोष बेनीवाल डीसी कार्यालय में ही बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत है।
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमेशा समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के बारे में भी सोचा है। जिसके तहत हरियाणा कन्यादान योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।
इस योजना के माध्यम से विवाहित जोड़ों को 51000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसे हरियाणा सरकार ने अब आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बढ़ा कर ₹71000 रुपये की धनराशि कर दिया है। यह धनराशि गरीब परिवारों को समय से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे अनुसूचित जाति, जनजाति व टपरीवास समुदाय के नागरिकों की बेटियों की शादी पर प्रदान किया जाता है। योजना के तहत अब 66 हजार रुपये की राशि विवाह के अवसर पर या उससे पहले दी जाएगी व 5 हजार रुपये विवाह का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जमा होने के 6 महीने के अंदर दिए जाएंगे।