Connect with us

Faridabad NCR

विधायक सीमा त्रिखा ने किया आरएमसी रोड एवं इंटरलॉकिंग टाईल रोड के कार्य का शुभारंभ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 फरवरी। मंगलवार को एनआईटी 2 में आरएमसी रोड एवं 2ई, 2एफ एवं 2एच ब्लॉक बाजार क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाईल रोड के उद्घाटन का कार्य का शुभारंभ विधायक सीमा त्रिखा ने स्थानीय नागरिकों के हाथो से नारियल फोड़ कर कराया। आरएमसी रोड़ की लागत लगभग 32.00 लाख एवं इंटरलॉकिंग टाईल रोड की लागत 80.00 लाख रू है। इस कार्य के शुभारंभ होने के अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस सडक़ से हजारों आने जाने वाले लोगों का भला होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा में पिछले 8 वर्षों में विकास कार्य की गंगा बहती हुई विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बडख़ल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सरोबार होगी। उन्होंने कहा कि बडख़ल विधानसभा में सीवरेज व्यव्था को सुधारने के लिए लगभग 160 करोड़ का जो टेंडर पास हुआ है वह भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा और बडख़ल विधानसभा में जो सीवरेज कि समस्या है वह बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होने कहा कि बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा, क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही क्षेत्र की जो अन्य सडक़ें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, वो संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सुमन बाला, मनोज नासवा, राजन मुथरेजा, एसडीओ सुरेंद्र खट्टर, जेईई कपिल भारद्वाज, अमित महिन्द्रु, मोहन सिंह भाटिया, सुनिल भाटिया, राजू गांधी, विशम्बर भाटिया, गगन दीप सिंह, राधे श्याम भाटिया, कैलाश गुगलानी, हन्नी कथूरिया, गौरव बत्रा, मनोज शर्मा, पी.एल. खण्डेलवाल, राजेन्द्र दुआ, मधूसूदन एवं अन्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com