Faridabad NCR
NDRF and Civil Defence की टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन शिरडी साई बाबा स्कूल में किया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अक्टूबर। सेक्टर 86 स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल में NDRF टीम के इंस्पेक्टर अंकित यादव व डा. एम.पी. सिंह के द्वारा स्कूली बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं के बचाव व समाधान की जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दी। जैसे बाढ़, भूकंप, चक्रवती तूफान, आदि में हम अपना बचाव किस प्रकार से कर सकते हैं। ये मॉक ड्रिल बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रही। बच्चे इस मॉक ड्रिल से प्राप्त जानकारी से भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से सहायता कर सकेंगे। साई धाम 2000 बच्चों को व निःशुल्क उत्तम शिक्षा के साथ किताबें, यूनिफार्म, भोजन व स्टेशनरी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाए प्रदान कर रही है। इस अवसर पर साई धाम संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने NDRF and Civil Defence की टीम के कार्य की प्रशंसा की। प्रिंसिंपल बीनू शर्मा ने NDRF and Civil Defence की टीम व डा. एम पी सिंह का धन्यवाद किया।