Faridabad NCR
एनटीपीसी में मॉकड्रिल का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 नवंबर। बीपीसीएल, बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट और एनटीपीसी में एनडीआरएफ 8वीं बटालियन की टीम द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। फरीदाबाद जिले में 13 से 27 नवंबर तक बीपीसीपी, बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट, हिग्प्लॉयमर लिमिटेड, एनटीपीसी और अन्य जगहों पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, फरीदाबाद, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ 8वीं बटालियन, गाजियाबाद, यूपी के समन्वय से विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन और मॉकड्रिल किए जा रहे है।
विभिन्न स्थानों पर हो रही मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी में इस्तेमाल होने वाले केमिकल पदार्थो के सावधानी से इस्तेमाल के बारे में परिचित कराना तथा किसी भी प्रकार की आपदा का सामना कैसे करें इस बारे में अवगत कराना है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आपदाओं से लड़ने के लिए लोगों की क्षमता बढ़ाने और लोगों में घबराहट की संभावना को कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर मॉकड्रिल किए जा रहे है। आज के कार्यक्रम में हाईपॉलीमर, एनडीआरएफ, फायर, पुलिस और स्वास्थ्य के कर्मचारी मौजूद थे।