Faridabad NCR
रैंप पर मॉडल्स ने किया ‘इंडिया की साडिय़ां’ का प्रदर्शन, फैशन शो में देश की प्रसिद्ध साडिय़ों को लेकर माडल्स ने किया कैटवाक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 फरवरी। 38 वेें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में सांस्कृतिक संध्या में जहां हर रोज प्रसिद्ध संगीतकारों व कलाकारों द्वारा बेहतरीन कार्यक्रमों से पर्यटकों का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है। वहीं शनिवार को बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में फैशन शो ‘इंडिया की साडिय़ां’ के आयोजन नेे दर्शकों को देश के विभिन्न राज्यों की प्रमुख साडिय़ों के डिजाइन से काफी आकर्षित किया। जब विभिन्न वैरायटी की साडिय़ों के साथ मॉडल्स रैंप पर उतरी तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
पर्यटन निगम और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित फैशन शो में देश के अलग-अलग राज्यों की प्रसिद्ध साडिय़ों का प्रदर्शन किया गया। फैशन शो में बनारस, तिरूवंतपुरम, केरल, कोच्चिपुरम सहित अन्य प्रदेशों की हैडलूम और सिल्क साडिय़ों को प्रदिर्शत किया गया। फैशन शो के निदेशक संदेश नवलखा, अलीशा राउट व शिखा ने सूरजकुंड मेला परिसर में फैशन शो करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस फैशन शो के माध्यम से देश की अनेकताओं में एकता के स्वरूप को प्रदर्शित किया गया है। इस शो के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों की एक से एक बेहतरीन डिजाइन की साडिय़ों को मॉडल्स ने प्रदिर्शत किया है। फैशन शो के दौरान आॢटस्ट द्वारा गीतों पर डांस की प्रस्तुति देकर भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया।