Faridabad NCR
मोदी-मनोहर सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 फरवरी। प्रदेश के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा ने लोगों को बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगवाए केंद्र व प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर एक नया आयाम स्थापित किया है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।
परिवहन मंत्री शुक्रवार को विकसित भारत-विकसित हरियाणा के तहत जिला रेवाड़ी में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के बल्लभगढ़ स्थित जनता कॉलोनी में आयोजित जिला स्तरीय लाइव प्रसारण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
हरियाणा के रेवाड़ी से आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश को रेवाड़ी में एम्स, रोहतक, हांसी, हिसार, जीन्द रेल लाइन कनेक्टीविटी और गुरूग्राम मेट्रो विस्तार सहित लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की धनराशि की सौगात दी है। रेवाड़ी में आयोजित समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का 22वां एम्स का शिलान्यास किया जा रहा है। इसके उद्घाटन के पश्चात आमजन खासकर दक्षिण हरियाणा व राजस्थान के सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बहुत लाभ प्राप्त होगा तथा हमारे देश-प्रदेश के युवा जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, उन्हें इस सपने को साकार करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर एसडीएम त्रिलोक चंद, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, रविभगत, अनुराग गर्ग, सुभाष लांबा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज दीपांशु अरोड़ा, जगतभूरा लखन बेनीवाल, राकेश गुर्जर, हरेराम प्रधान, प्रताप भाटी, कुलदीप, कल्ले प्रधान, रवि सोनी, जितेंद्र बंसल, संजय मरोडिया, नवीन चेची, सुषमा यादव, खेमचंद, कृष्णपाल, कार्तिक वशिष्ठ, अभिषेक सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।