Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर में गुरुवार को भी तीसरे नवरात्रि पर मां चंद्रघंटा की भव्य पूजा अर्चना की गई। आपको बता दे कि इस नवरात्रों पर बुधवार और गुरुवार को दो दिन तीसरा नवरात्रा ही माना गया और दोनों ही दिन माता चंद्रघंटा की ही पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर में प्रातः कालीन आरती का शुभारंभ हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए अतिथियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रसाद और माता की चुनरी भेंट की। इस मौके पर उद्योगपति आर के बत्रा, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, फकीरचंद, राहुल मक्कड़ और धीरज ने माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके पर श्री भाटिया ने श्रद्धालुओं को बताया कि नवरात्रा का तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि माता रानी की विधिपूर्वक पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन की व्रत कथा का पाठ जरूर करना चाहिए क्योंकि इसके बिना यह व्रत अधूरा माना गया है। कहते हैं कि इस कथा के प्रभाव से साधक की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। श्री भाटिया ने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता रानी की पूजा अर्चना करके अपनी इच्छाएं और मुराद उनके समक्ष रखते हैं वो अवश्य पूर्ण होती है।