Faridabad NCR
माताओं को पोषण जागरूकता अभियान में दी फोर्टीफाइड भोजन की जानकारी : डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पोषण माह 2023 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लाक एनआईटी/ NIT-2 के अनखीर स्थित आंगनवाडी केंद्र और ब्लाक बल्लबगढ़ ग्रामीण के केल गाँव स्थित आंगनवाडी केंद्र में सीबीई/ CBE के कार्यक्रम के अतर्गत माताओं को पोषण जागरूकता अभियान में फोर्टीफाइड भोजन की जानकारी दी गई। जहां मुख्यालय से आये अधिकारी कुमारी प्रेप्सा सैनी ने माताओं को पोष्टिक आहार के बारे तथा फोर्टीफाइड नमक एवं फोर्टीफाइड चावल बारे विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया की इन में फोर्टीफाइड में सूक्षम पोष्टिकता डाली होती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, उन्होंने बताया की सभी महिलाओं को अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग फ़ास्ट फ़ूड आदि का बहुत सेवन करते हैं। जिस वजह से उनके स्वास्थ्य का स्तर गिरता जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ मंजू श्योराण ने बताया कि गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में विभिन्न कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में पोषण की शपथ भी ली गयी तथा पोधा रोपण भी करवाया गया।
– ये रही मौजूद
कार्यक्रम में डॉ मंजू श्योराण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती गीतिका, जिला संयोजक पोषण अभियान, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुरेखा रानी, सुपरवाइजर कमला दलाल, सुशीला सिंह एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं हेल्पर उपस्थित रहीं।