Faridabad NCR
प्रतियोगिताओं व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने के लिए किया गया प्रेरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 सितंबर। डीसी विक्रम के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज राजकीय कन्या महाविद्यालय में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह में “महिला एवं स्वास्थ्य’, ‘खेलो एवं पढो’ तथा ‘पोषण’ विषयों पर स्लोगन प्रतियोगिता तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विषयों के बच्चों ने भाग लिया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार निकाला एवं उन्हें इनाम राशी भी दी गयी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने महाविद्यालय में पढ़ रही कन्याओं को पौष्टिक भोजन के महत्व बताते हुए कहा कि महिलाएं समाज का एक मजबूत स्तंभ है और उन्हें अपना सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। उन्हें समय-समय पर अपने खून की जांच करानी चाहिए तथा खाने में आयरन युक्त सब्जी, हरी पत्तेदार सब्जियां और फाइबर युक्त खाने को शामिल करना चाहिए। सभी बच्चों को अपने एनीमिया की जाँच कराने के बारे में कहा तथा अपनी सेहत का ध्यान रखने के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल धर्मेंद्र, श्रीमती गीतिका सभरवाल, श्रीमती विकल लोहिया, श्रीमती रितिका गुप्ता, नेहा अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।