Faridabad NCR
प्रेरक सत्र “आशाएं…नयी उम्मीद“

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के सेंटर फॉर एनवायरमेंट और रोटरेक्ट क्लब ने स्नातक छात्रों के लिए एक प्रेरक सत्र “आशाएं…नयी उम्मीद“ का 18 फरवरी 2021 को आयोजन किया। इस अवसर पर दिल्ली अध्ययन समूह के अध्यक्ष, इंटरनेशनल मीडिया फोरम, कोरिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ सांसदों के उपाध्यक्ष डॉ विजय जॉली थे। डॉ जॉली ने नेतृत्व और सकारात्मक दृष्टिकोण के विषय पर अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ छात्रोंको प्रेरित किया। उन्होंने साझा किया कि कैसे सकारात्मकता किसी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आगे विस्तार से कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने
सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मान करने, पूरे जोश के साथ जीने और महिलाओं के सम्मान करने की जरूरत है।
डीएवीआईएम के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा ने सेंटर फॉर एनवायरमेंट की प्रमुख डॉ नीलम गुलाटी को बधाई दी, जिन्होंने फैकल्टी और रोटरेक्ट क्लब की अपनी टीम के साथ मिलकर छात्रों के लिए इस तरह के अद्भुत सत्र का आयोजन किया। वाइस प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने सत्र के सफल निष्पादन के लिए टीम की सराहना की।