Faridabad NCR
मोटिवेशनल स्पीकर जन्नत खत्री ने किया सेमिनार का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी कॉलेज फ़रीदाबाद में 28 अप्रैल 2022 को शहर की प्रमुख संस्था सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन व टीचर कूल की फ़ाउंडर जन्नत खत्री द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रचार्या श्रीमती सविता भगत जी के मार्गदर्शन में कॉलेज की विभागाध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने किया। जन्नत खत्री ने “Teacher Cool” के माध्यम से “DARE TO FOLLOW YOUR DREAMS” विषय पर निबंध, स्लोगन, व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जन्नत खत्री ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के लिए युवाओं का आह्वान किया। प्रतियोगिता में 123 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रायोजक के रूप में सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन को शामिल किया गया जिनकी तरफ़ से सभी बच्चों को सर्टिफ़िकेट और शील्ड दी गयीं। डॉ दुर्गेश शर्मा ने स्वस्थ प्रगतिशील, विकसित समाज के निर्माण में युवाओं के दायित्व, कार्यशैली व रचनात्मक भूमिका से अवगत कराया। इस मौके पर प्रचार्या डा. सविता भगत जी ने आयोजन के प्रबन्धन से खुश हो कर छात्र छात्राओं, आयोजक जन्नत खत्री, डॉ दुर्गेश शर्मा व विभागाध्यक्ष रेखा शर्मा को बधाई दी और सभी प्रतिभागी विजेताओं को इनाम दिए। रेखा शर्मा जी ने सभी को सन्देश दिया कि अच्छी शिक्षण शैली, अच्छे संस्कारों की शिक्षा से ऐसे समाज का निर्माण करें जिसमें नैतिक मूल्यों का स्थायित्व रहे। निबंध लेखन में ज्योति प्रथम, भावना ने दूसरा, सनत मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में कृतिका शर्मा ने प्रथम, अंकिता दिवेदी ने दूसरा, ईशिता शुक्ला व दीक्षा भाटिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में पूजा यादव ने प्रथम, अभिषेक झा ने दूसरा, तरुण धनकड व आशीष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज़ के आयोजन स्वरूप भी बहुत से विद्यार्थियों को विशेष उपहार दिए गए। इस मौक़े पर कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ नीरज, डॉ ममता, श्रीमती वंदना, श्रीमती नीलिमा, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री अंसारी, आदि उपस्थित रहे। सभी ने युवाओं की जागरूकता हेतू विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।