Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और हीरो मोटरकॉर्प के बीच समझौता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जुलाई। विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज अपने कम्युनिटी कालेज फार स्किल डेवलेपमेंट (सीसीएसडी) के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों को दोपहिया प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिए प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के अंतर्गत हीरो मोटरकॉर्प द्वारा विश्वविद्यालय के बी.वोक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के छात्रों को ऑन-जॉब-ट्रेनिंग (ओजेटी) प्रदान करेगी। समझौते पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग और हीरो मोटोकॉर्प की ओर से हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा प्लांट के प्रमुख श्री वेंकटरमण गणेशन ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कम्युनिटी कालेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव गोयल, डीन (आर एंड डी) प्रो राजेश कुमार आहूजा, हीरो मोटोकॉर्प (धारूहेड़ा प्लांट) के मानव संसाधन प्रमुख श्री धर्म रक्षित और हीरो मोटोकॉर्प गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख श्री सुधांशु पाधी भी उपस्थित थे।
समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय ने हमेशा छात्रों की रोजगार क्षमता में सुधार के लिए उद्योग एवं शैक्षणिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प ऑटोमोटिव उद्योग में एक जाना-पहचाना नाम है और इस समझौते के तहत छात्रों को उद्योग आधारित प्रशिक्षण से लाभ होगा। कुलपति ने हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारियों से आग्रह किया कि छात्रों को न केवल उद्योग के लिए तैयार किया जाये बल्कि उनकी रुचि के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी दिया जाये, जिसका हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम आधारित समझौतों पर बल दिया जा रहा है और आशा जताई कि यह समझौता परिणाम आधारित होगा जोकि उनके कार्यकाल का पहला अकादमिक समझौता है।
इससे पहले डॉ. संजीव गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें कम्युनिटी कालेज द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में, कॉलेज चार बी.वोक, चार पीजी डिप्लोमा और चार डिप्लोमा पाठ्यक्रम चला रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज सभी कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करने और इन पाठ्यक्रमों के साथ उद्योगों को लगातार जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री वेंकटरमन ने कहा कि उद्योगों द्वारा युवाओं को कौशल प्रदान करके और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करके राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड दुपहिया वाहनों की दुनिया की सबसे बड़ी और अग्रणी निर्माता कंपनी है। उन्होंने कहा कि युवाओं की रोजगार क्षमता को कौशल निर्माण के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है जोकि राष्ट्रीय प्राथमिकता का विषय है और इस दिशा में कंपनी उद्योग-अकादमिक सहयोग के माध्यम से बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सहयोग दे रही है।
हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा प्लांट के मानव संसाधन प्रमुख श्री धर्म रक्षित ने कहा कि कंपनी न केवल छात्रों को नौकरी एवं प्रशिक्षण प्रदान करेगी बल्कि उन्हें समग्र विकास का अवसर भी देगी। कंपनी द्वारा प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्किलाथॉन जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।
श्री सुधांशु ने हीरो मोटोकॉर्प में विद्यार्थियों के साथ व्यावहारिक अनुभव साझा किए और कहा कि कंपनी शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहभागिता के माध्यम से लगभग 500 युवाओं को ऑन-जॉब-ट्रेनिंग (ओजेटी) प्रदान कर रही है।