Connect with us

Faridabad NCR

‘हर घर नृत्य’ अभियान के लिए माल्यार्थ फाउण्डेशन एवं श्री नटराज नृत्य अकादमी के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : किसी भी क्षेत्र में रचनात्मकता और नवीनता के सिद्धांतों और अवधारणाओं को एकीकृत कर लागू करने के लिए विचारों के विकास में योगदान करने के लिए विभिन्न स्तरों के विचार कों और मनीषियों को एक मंच पर लाने की आवश्यकता होती है कुछ इसी उद्देश्य से सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माल्यार्थ फाउंडेशन और श्री नटराज नृत्य अकादमी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद में किया।
माल्यार्थ फाउण्डेशन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अंतर्गत पंजीकृत अखिल भारतीय संस्था है जो कार्यविस्तार की द्रष्टि से भारत के आठ प्रदेशों में अपने कार्यक्षेत्रों जैसे कौशल-विकास, कला, साहित्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, अध्यात्म एवं महिला सशक्तिकरण आदि पर निर्धारित योजनाओं पर कार्य कर रही है वही श्री नटराज नृत्य अकादमी प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थान है जो कला के क्षेत्र में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर सांस्कृतिक भविष्य का संरक्षण कर रही है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री नटराज न्रत्य अकादमी के कला विद्यार्थियों द्वारा माल्यार्थ की समस्त टीम का पुष्पों से अद्भुत स्वागत किया गया उसके उपरांत कला-विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदनीय गुरु वंदना और गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी। माल्यार्थ के संस्थापक अध्यक्ष उदितेन्दु वर्मा निश्चल ने संस्था के ध्येय गीत के माध्यम से कार्यक्रम में माल्यार्थ के उद्देश्यों से परिचय कराया। अगले सत्र में संस्था का परिचय माल्यार्थ की राष्ट्रीय महासचिव पूनम चौधरी ने दिया एवं अभी तक माल्यार्थ द्वारा किये गए कार्यों के बारे में राष्ट्रीय सचिव प्रियंका ने बताया। श्री नटराज न्रत्य अकादमी की निदेशिका एवं अंतरराष्ट्रीय नृत्य कला-साधिका ट्विंकल शर्मा ने अपनी संस्था का परिचय देते हुए उल्लेखनीय कार्यों को गणमान्य लोगो के सामने रखा। संगठनात्मक विषयों पर चर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग तोमर ने की।
इसके उपरांत दोनों संस्थाओं के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर माल्यार्थ के राष्ट्रिय संयोजक,कला एवं संस्कृति सुदीप जायसवाल एवम श्री नटराज नृत्य अकादमी की निदेशिका ट्विंकल शर्मा द्वारा किये गए इस अवसर पर दोनों संस्थाओं को सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों और कलाकारों ने बधाई दी। नटराज नृत्य अकादमी की निदेशिका ट्विंकल शर्मा ने कहा ‘हर घर नृत्य’ अभियान के लिए निश्चित ही यह समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर कार्यक्रम सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए गर्व और गौरव प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में कला- साधिकाओं के रूप में रिद्धि गुरुदेव, नंदिनी चेच्ची, अनुराधा रॉय, अस्रिता श्री, अन्वि, कविता, पूजा, वैष्णवी, मीशा, मैत्री, दिव्या, इशिता, जिज्ञासा, नंदिनी, अश्वी, मनस्वी अरोरा, पलक अरोरा, हिया भाटिया, मिराल गुप्ता, आद्या गर्ग, दीत्य आहूजा, सुभ्रा मिश्रा, आंखीं, स्वाति शर्मा आदि ने अद्भुत प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक, जागरूकता अभियान हर्ष दत्त, शिक्षा प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका ब्रेजना हूडा, कौशल विकास प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक अमितेश यादव, दिल्ली प्रदेश संयोजक दीपक वार्ष्णेय, लक्षमण, वीरेंदर कुमार सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत में सुदीप जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। आभार सहित, ट्विंकल शर्मा, निदेशिका, श्री नटराज नृत्य अकादमी प्रियंका सोनी, राष्ट्रीय सचिव, माल्यार्थ फाउंडेशन।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com