Connect with us

Faridabad NCR

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और फ्रंटियर ऑटोमेटिव के बीच हुआ एमओयू

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीबीए रिटेल कोर्स के लिए फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत बीबीए रिटेल का कोर्स करने वाले विद्यार्थी दो साल श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में पढ़ेंगे और एक साल फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ ऑन द जॉब ट्रेनिंग करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ कमाई का सपना भी साकार होगा। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरएस राठौड़ और फ्रंटियर ऑटोमेटिव कंपनी की एचआर हेड डॉ. प्रीति के बीच एमओयू का आदान प्रदान किया गया। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. आर एस राठौड़ ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने बीबीए रिटेल का 3 वर्षीय कोर्स शुरू किया है। विद्यार्थी दो साल क्लास रूम में पढ़ेंगे और फिर एक साल फ्रंटियर ऑटोमेटिव के साथ ऑन द जॉब ट्रेनिंग करके रिटेल मार्केटिंग के गुर सीखेंगे। इस क्षेत्र में दक्ष लोगों की काफी मांग आ रही थी। उसी को देखते हुए यह कोर्स डिजाइन किया गया है, ताकि इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा किया जा सके और विद्यार्थियों को सीधा रोजगार के साथ जोड़ा जा सके।
फ्रंटियर ऑटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड की एचआर हेड डॉ. प्रीति ने कहा कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में पेशेवर लोगों की काफी आवश्यकता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का बीबीए रिटेल कोर्स काफी पसंद किया जा रहा है। यह विद्यार्थी सीधे रोजगार के साथ जुड़ेंगे।
इस अवसर पर डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. ज्योति राणा, संयुक्त निदेशक विनीत सूरी, एसोसिएट प्रो. श्रुति गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर नीता सिंह और सहायक प्रो. डॉ. विकास मिश्रा भी उपस्थित थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com