Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के 21 गांवों में 4321 एलईडी लाइटिंग सिस्टम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 मार्च। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के 21 गांवों को एलईडी लाईटों से जगमग करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जरक व पावर फाईनेंस कार्पोरेशन के सीएमडी रविंद्र कुमार ढिल्लन ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।  इस अवसर पर नगर निगम फरीदाबाद की तरफ से अपर आयुक्त अभिषेक मीणा शामिल हुए।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि बुधवार को उद्योग भवन नई दिल्ली में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों को एलईडी लाईटों से जगमग करने की योजना पर विचार विमर्श करने के उपरांत पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के 21 गांवों में 4321 एलईडी स्ट्रीट लाईटिंग सिस्टम (एसएलएस) और फिक्सचर की आपूर्ति, स्थापना और चालू करने की परियोजना पर 3.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह राशि सीएसआर के तहत खर्च की जाएगी। योजना के तहत मार्च 2022 में ही एलईडी लाईटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com