Faridabad NCR
‘अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग’ (ARIIA) में निजी या स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों की श्रेणी में MRIIRS को मिला स्थान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज जारी ‘अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग’ (ARIIA) में निजी या स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों की श्रेणी में MRIIRS को बैंड ए (6 और 25 के बीच रैंक) में स्थान दिया गया है।
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज का वातावरण उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करता है।
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्य रूप से नवाचार से संबंधित संकेतकों पर शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को व्यवस्थित रूप से रैंक करने के लिए ARIIA की शुरुआत की है। ARIIA उन सभी प्रमुख संकेतकों पर विचार करता है जो आमतौर पर दुनिया में सबसे नवीन शिक्षा संस्थानों / विश्वविद्यालयों को रैंक करने के लिए विश्व स्तर पर उपयोग किए जाते हैं।
मानव रचना युवा छात्रों को प्रोत्साहित करती है, उन्हें प्रेरित करती है और उन्हें नए विचारों और प्रक्रियाओं से अवगत कराती है जिसके परिणामस्वरूप मानव रचना में अकसर अवार्ड विनिंग इनोवेशन होते हैं।