Connect with us

Faridabad NCR

श्रीमती अंशु सिंगला ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 में मेट्रो हस्पताल द्वारा स्थापित डिस्पेंसरी का किया उद्घाटन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्रीमती अंशु सिंगला ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 पहुंचकर मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा स्थापित निशुल्क डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया है।
श्रीमती अंशु सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो हॉस्पिटल के द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य डिस्पेंसरी स्थापित की है।
 डीसीपी ट्रैकिक सुरेश हुडा, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, फार्मेसी ऑफिसर  श्रवण कुमार, डॉक्टर मनजिंदर भट्टी, डॉ अमित सरोहा, डॉक्टर अमित गुप्ता, श्री संदीप नागर, श्री विक्रम सिंह चौहान, श्री अमित सिंह नेगी, राजेश वशिष्ठ उपस्थित रहे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि स्थापित स्वास्थ्य डिस्पेंसरी में कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोलॉजी, जनरल फिजिशियन एवं गायनी सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध रही जैसे कि डॉक्टर कंसल्टेशन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, पीएफटी, बीएमडी, डाइटिशियन कंसल्टेशन इत्यादि।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 125 पुलिसकर्मियों की जांच की गई।
श्रीमती अंशु सिंगला ने कहा कि ड्यूटी की व्यस्तता के चलते पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं मेट्रो हॉस्पिटल के प्रबंधन ने उनसे  डिस्पेंसरी खोलने के लिए आग्रह किया था, डीसीपी मुख्यालय ने एक डॉक्टर होने के नाते पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए मेट्रो हॉस्पिटल के प्रबंधन के आग्रह अमली जामा पहनाया, लाईन मे डिस्पेंसरी खोली गई है जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नीरज जैन  उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहे।
जिसने रोजाना 3 बजे 5 बजे अलग-अलग  स्पेशलिस्ट डा० की  निशुल्क opd लगेगी जिसने पुलिसकर्मी और उनके परिजन चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com