Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना मुजेसर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए नशीला पदार्थ बेचने के लिए मुजेसर एरिया में घूम रहे एक व्यक्ति को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान हरि ओम पुत्र धारा गांव मुजेसर फरीदाबाद के रूप में हुई है।
थाना प्रबंधक मुजेसर ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि उनके एरिया में एक आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है।
जिस पर मुजेसर गांव एरिया में दबिश दी गई जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर आरोपी के पास से गांजा बरामद हुआ।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा यूपी से लेकर आया था और फरीदाबाद में बेचना था।
पुलिस ने आरोपी से 546 ग्राम गांजा बरामद कर आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।