Connect with us

Faridabad NCR

निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने उठाया शहर के बिगड़ते हालातोें को काबू करने का जिम्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 नवम्बर। शहर के बिगड़ते सफाई हालातोें को काबू करने का जिम्मा निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने उठाया। शहर की स्वच्छता स्थिति का जायजा लेने के लिए निगमायुक्त पिछले कई दिनों से स्वयं शहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा ले रही है। इसी मुहिम में उन्होने बल्लभगढ़ जोन के कई स्थानों पर जाकर मुआयना किया। निगमायुक्त ने आज सैक्टर-7ए इंडस्ट्रीयल एरिया, सैक्टर-3, नाहर सिंह पैलेस, हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-3, तिगांव रोड, अम्बेडकर चौक, मोहना रोड से बाईपास तक, सैक्टर-9/10 डिवाईडिंग रोड आदि में स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया। जहाँ-जहाँ अधिक गंदगी के ढेर थे वह अधिकतर प्राईवेट प्लांट थे। इसके लिये संबंधित अधिकारी को आदेश दिये कि इनके मालिकों को आदेश दें कि वे जल्द से जल्द अपने प्लांट कीतार फेसिंग या बाउंडरी करवाएं। अगर दुबारा यहां कूड़ा पाया गया तो मालिकों  के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर आवारा पशु घूमते नजर आये उसके बारे स्वास्थ्य अधिकारी को इन पशुओं को उठाने बारे तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिये।
एक सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया जिसको सुलभ द्वारा चलाया जा रहा है की स्थिति खराब पाई गई। इस बारे संबंधित अधिकारी को 15 दिनों के अन्दर सभी सामुदायिक शौचालयों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने बारे आदेश दिये ताकि इनको ठीक कराया जा सके।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के साथ बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त, स्थास्थ्य अधिकारी, एवं कार्यकारी अभियन्ता भी मौके पर थे। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने मौके पर आम-जन की शिकायतों को भी सुना तथा मौके पर सम्बधित अधिकारियो को उनकी शिकायतो का अविलम्ब निपटान करने बारे आदेश दिए।
निगमायुक्त ने लोगो से अनुरोध किया है कि वह सफाई अभियान में अपना सहयोग दें। सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कूडे़ का सही प्रकार से निस्तारण आवश्यक है। जिसके लिए सभी लोग ईकोग्रीन की गाडियों में ही गीला व सूखा कूडा अलग-अलग करके डाले। प्राईवेट रेहड़ी/गाड़ी वालो को कूड़ा ना दे क्योकि यह प्राईवेट कूड़ा उठाने वाले कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नही कर पाते जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लग जाता है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com