Faridabad NCR
निगमायुक्त यशपाल यादव की फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने की पहल करना सराहनीय कार्य: नीरज गुप्ता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 दिसंबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईडिया सैल के प्रदेश महासचिव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता ने फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्रर यशपाल यादव को एक ईनानदार छवि के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की संज्ञा देते हुए उनके द्वारा फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में चलाए गए स्वच्छता अभियान एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है, और फरीदाबाद को एक स्मार्ट शहर यशपाल यादव जैसे ही अधिकारी ही बना सकते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता ने कमिश्रर यशपाल यादव के इस सफाई अभियान की तारीफ तो की है साथ ही उनसे मांग की है कि इस अभियान से सेक्टर-17 मार्केट रोड के अन्दर खोखे वालों को न उजाडा जाए। इन्हें कोई स्थान और समय अलाट कर इन गरीबों के रोजगार की तरफ भी ध्यान दिया जाए।
सेक्टर-17 मार्केट के रेहडी-खोखे वाले बोले- 2016 में भाजपा सरकार में ही दिया था स्थान
बता दें कि सेक्टर-17 मार्केट के रेहडी-खोखे वाले व छोटे मझोले दुकानदार आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता के निवास पर पहुंचे और उन्हें अपनी पीडा से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने उन्हें एक ज्ञापन भी सोंपा। इन रहेडी पटरी वालों ने कांग्रसी नेता नीरज गुप्ता को बताया कि सन 2016 में भाजपा सरकार में ही उन्हें सेक्टर-17 मार्केट रोड के अन्दर रेलिंग के अंदर उन्हें शरण दी थी तब से लेकर आजतक वह यहां अपनी रेहडी व खोखों से रोजी-रोटी कमाते हैं और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखते हैं। आज सफाई अभियान के नाम पर उन्हें हटाया जा रहा है जिससे उनके सामने रोजी-रोट कमाने की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए हमें न उजाडा जाए।
स्वच्छता अभियान फरीदाबाद के विकास के लिए जरूरी लेकिन गरीबों को न उजाडा जाए: नीरज गुप्ता
इस मौकेे पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए कमिश्नर यशपाल यादव द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान फरीदाबाद के विकास के लिए जरूरी है, वह स्वयं भी उनकी तारीफ करते हैं लेकिन गरीब रेहडी-खोखे वालों की समस्या भी जायज है, इसलिए कमिश्रर यादव जी को गन गरीबों की भी सुननी चाहिए और इन्हें वैकल्पिक स्थान दिये जाने का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि वह गरीब रेहडी-खोखे वालों की इस समस्या का एक ज्ञापन कमिश्नर यशपाल यादव को सोंपेंगे और उनसे मांग करते हैं कि वह इनके साथ भी न्याय करें।
कौन-कौन रहेडी खोखे वाले रहे मौजूद
सेक्टर-17 मार्केट के रेहडी-खोखे वालों में शिव कुमार, नूर हसन, समय सिंह, सुनील बसवाल, प्रदीप, कमल, सागर, राजू, मोहन, अनूप श्याम, साहिल, मनोज, वाल गोविन्द, सैंकी, अजय, रोहित शर्मा, रंजित मंडल, गोविंद व योगेश आदि मुख्यरूप से शामिल थे।