Faridabad NCR
नगर निगम ने कोराना महामारी से शहरवासियों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। फरीदाबाद नगर निगम ने कोराना महामारी से शहरवासियों को बचाने की खातिर पूरी ताकत झोंक दी है। निग्मायुक्त डा. यषपाल गर्ग की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में इस संबध में आज सुबह हुई एक आपातकालीन बैठक में निगम की पूरी टीम को जनहित के इस कार्य में जुट जाने का आह्वान निग्मायुक्त ने किया। निगम के अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र करदम, स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान षर्मा, निगम के सभी कार्यकारी अभियंता इस बैठक में उपस्थित थे। इधर निगमायुक्त ने निगम क्षेत्र के सभी पार्को, सभी पुस्तकालयों, रीडिंग रूम को भी बंद रखने के निर्देष संबधित अधिकारियेां को देते हुए आम जनता से भी यह अपील की है कि वे कोराना महामारी की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रषासन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में अपना भरपूर सहयोग करें और इस समय पार्कों में घूमने ना निकले, जिससे कि इस महामारी को फेलने से रोका जा सके।
निगम के जन संपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि संबधित कार्यकारी अभियंताओं के नेतृत्व में 40 वार्डों के लिए गठित की गई 40 टीमों के द्वारा प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवनों, पार्को, पार्कों के झूल्ले व ओपन जिम, सार्वजनिक षौचालयों, वार्ड आफिस, निगम कार्यालयों, बूस्टिंग स्टेषनों, नलकूपों और अन्य सार्वजनिक भवनों को सैनीटायिज किया गया और निगमायुक्त के निर्देषानुसार यह अभियान तेजी से जारी रहेगा। निगम के तीनों जोनों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के लिए तीन स्वीपिंग मषीनें लगाई गई है। पूरे निगम क्षेत्र में फोगिंग करने के आदेष दे दिये गये हैं। कूड़ा उठाने वाली ईकोग्रीन कम्पनी को अपने कर्मचारियों को 31 मार्च तक अवकाष न देने के निर्देष देते हुए हर रोज 12 घंटे काम करने के आदेष दिये गये हैं। इस कम्पनी के द्वारा पूरे निगम क्षेत्र को 4 जोनो में बांटा गया है और कम्पनी के द्वारा सैंकड़ों जे.सी.बी. मषीनों, टैक्टर टालियों, टाटा डम्परों से हर रोज कूड़ों के खत्तों का उठान सुनिष्चित करने के लिए कड़े आदेष दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंताओं के नेतृत्व में गठित की गई 40 टीमों के इलावा 20 अन्य टीमें भी गठित की गई हैं, जो कि षहरवासियों को कोराना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने का निरंतरता में कार्य करेगी।