Faridabad NCR
नगर निगम फरीदाबाद, कमीशनर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कर्मचारी से मांगे थे पैसे, एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस के साइबर थाना की टीमों द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में नगर निगम फरीदाबाद, कमीशनर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने गिरोह का भांडाफोड करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में नगर निगम, फरीदाबाद के एक कर्मचारी ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 29 मई को उसे पास निगम फरीदाबाद, कमीशनर के नाम की फेसबुक आईडी से एक मैसेज आया। जिसमें कहा गया था कि उसके पास कॉल आयेगा, जिसकी मदद करनी है। फिर शिकायतकर्ता के पास एक कॉल आया, जिसने उसने पूछा कि कमीशनर साहब का कॉल आया था क्या, तो कर्मचारी ने हां में उसका जबाब दिया। फिर कॉल करने वाले ने कहा कि उसे 75,000/-रू की आवश्यता है, तुंरत उसके पास भेज दो। जिसपर शिकायतकर्ता ने तस्दीक की तो फर्जी पाया गया। जिस शिकायत पर साइबर सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुनासिब (22) वासी गांव मंडोरा जिला मथुरा उ.प्र. को उसके गांव से गिरफ्तार किया है।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पहले नगर निगम फरीदाबाद, कमीशनर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और नगर निगम कर्मचारी के पास पैसे भेजने का मैसेज किया और फिर उसके एक साथी ने कमीशनर का दोस्त बनकर शिकायतकर्ता से पैसे मांगे।
आरोपी से वारदात में प्रयोग दो फोन भी बरामद किये गये हैं जिसमें फर्जी फेसबुक आईडी चलाई जा रही थी। आरोपी पहले भी इसी प्रकार के एक मामले में वर्ष 2020 में तेलगांना के बाल सुधार गृह में रह चुका है।
आरोपी को अधिक पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।